शिक्षामित्र संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संनदन पांडेय जी का हृदय गति रुकने से निधन,शिक्षामित्रो ने जताया शोक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के परतावल क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द निवासी व उ.प्र.प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष संनंदन पांडेय जी का शुक्रवार को देर शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। श्री पांडेय जी के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संनदन पांडेय जी खेत मे ट्रैक्टर व भूसा मशीन को देखने निकले और फोन पर किसी से बात कर रहे थे,बात करते करते अचानक खेत मे गिर पड़े।इस दौरान उनका पुत्र सूरज किसी कार्य के लिए पिता को फोन कर रहा था लेकिन फोंन रिसीव न होंने पर घबरा गया।सूरज पिता के पास दोड़ा तो खेत मे बुसेध पाया।आनन फानन मे परिजन इलाज के लिए परतावल ले गया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।48वर्षीय सनंदन पांडेय वर्तमान मे शिक्षा मित्र संघ के जिला सरंक्षक थे।प्रखर वक्ता के रूप मे प्रदेश संगठन मे पहचान बना चुके सनंदन पाडेय के निधन पर शिक्षामित्रो ने शोक व्यक्त कर गहरा दुख व्यक्त किया।श्री पांडेय जी का अंतिम संस्कार शनिवार को कुशीनगर के कप्तानगंज स्थित बैकुठीधाम पर किया गया।श्री पांडेय जी के पुत्र सूरज ने मुखाग्नि दी।श्री पांडेय जी अपने पीछे माता पिता पत्नी व दो पुत्रो को छोड़ गये है।तीन पुत्रियो की शादी हो चुकी है।श्री पांडेय जी की पत्नी बीमार है और लम्बे समय से इलाज चल रहा है।श्री पांडेय जी काफी मिलनसार व्यक्ति थे जिनके निधन से उनके गांव क्षेत्र व बेसिक शिक्षा विभाग मे शोकाकुल हो गया।बताया जाता है कि श्री पाडेय उ.प्र.प्राथिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के संस्थापक सदस्य व प्रथम प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे।जनपद स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने मे सनंदन पाडेय का असम योगदान रहा है।शिक्षामित्रो की समस्याओ को लेकर जनपद मे बड़े आदोलन कर अपनी जुझारु क्षवि बनाने मे कामयाब रहे।
उ.प्र. शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि श्री पांडेय जी का निधन बड़ी क्षति है,श्री पांडेय जी के मार्गदर्शन मे हर चुनौतियों से लड़ने का साहस मिला और सफलता भी मिली।श्री पांडेय जी के निधन पर संगठन के मंडल महामंत्री मुन्नू निषाद जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता जिलामंत्री महेश सिंह प्रेमकिशन दयानंद पटेल मशालुद्दीन साजिद खान रविंद्र
चौधरी मंजेश पटेल अविनाश चौधरी राकेश पटेल महेश पटेल सुनील शुक्ला शेषनाथ भार्गव महेन्द्र पांडेय जितन प्रसाद बृजेश सिंह रामकेश सिंह राजेश पटेल शत्रुधन नायक वेद प्रकाश प्रजापति विनोद पटेल सहित सैकड़ो की संख्या मे शिक्षामित्र शिक्षक व संगठन के पदाधिकारी अंतिम संस्कार मे शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील